आप झुके नहीं, रुके नहीं, कठिन से कठिन दौर में ,यूपी में कांग्रेस की जीत पर प्रियंका गांधी का संदेश

By :  vijay
Update: 2024-06-06 07:39 GMT

 उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन ने अपने जबरदस्त प्रर्दशन से लोगों को चौंका दिया है. चुनावों से पहले बीजेपी उत्तरप्रदेश में 80 में से 80 सीटें जीतने का दावा कर रही थी. लेकिन चुनाव के नतीजों ने यूपी में बीजेपी के सभी दावों को खारिज कर दिया है. यूपी में गठबंधन ने कुल 43 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है. इसमें समाजवादी पार्टी को 37 सीटों पर जीत हासिल हुई है वहीं कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस पार्टी ने पिछले दो लोकसभा चुनावों के मुकाबले इस बार उत्तर प्रदेश में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उत्तर प्रदेश में मिली इस बड़ी सफलता को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जज्बे को सलाम किया.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कई तरह से प्रताड़ित किया गया और उनके ऊपर कई झुठे मुकदमें चलाए गए, इन सबके बावजूद भी वो झुके नहीं. वो लगातार अपनी हिम्मत दिखाते रहे जिससे की उन्होंने कांग्रेस को जीत दिलाई.

प्रियंका गांधी ने ट्विट के जरिए क्या कहा?

यूपी में कांग्रेस की जीत के बाद प्रियंका गांधी बोली, ‘कांग्रेस के मेरे सभी साथियों को मेरा सलाम. मैंने आपको धूप और धूल में कड़ी मेहनत करते हुए देखा, आप झुके नहीं, आप रुके नहीं, कठिन से कठिन दौर में आपने लड़ने की हिम्मत दिखाई. आपको प्रताड़ित किया गया, आप पर फर्जी मुक़दमे लगाये गये, जेल में डाला गया, बार-बार नजरबंद किया गया मगर आप डरे नहीं. कई नेता डर के चले गये, आप टिके रहे.

इसके आगे उन्होंने कहा , ‘मुझे गर्व है आप पर और यूपी की जागरूक जनता पर, जिसने इस देश की गहराई और सच्चाई को समझा और हमारे संविधान को बचाने का ठोस संदेश पूरे भारत को दिया. आपने आज की राजनीति में एक पुराना आदर्श फिर से स्थापित किया है- कि जनता के मुद्दे सर्वोपरि हैं, इनको नकारने की कीमत भारी होती है. चुनाव जनता का है, जनता ही लड़ती है, जनता ही जीतती है.’

Similar News