संसद के अगले सत्र में उठाएंगे किसानों के मुद्दे… संयुक्त किसान मोर्चा से बोले राहुल गांधी

By :  vijay
Update: 2024-08-06 18:49 GMT

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल से मंगलवार को संसद भवन में मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने राहुल को किसानों के कर्ज माफी और एमएसपी की कानूनी गारंटी को लेकर दो ड्राफ्ट दिए. इसके बाद राहुल ने किसानों को आश्वासन दिया कि इस सत्र में समय कम बचा है. मगर, अगले सत्र में वो किसानों की मांग उठाएंगे.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सुझाव दिया है कि राहुल गांधी अगले सत्र में प्राइवेट मेंबर बिल के जरिए किसानों की इन दोनों मांगों को सदन में उठाएंगे. साथ ही आज की बैठक में किसानों ने राहुल गांधी से मांग की है कि वो कांग्रेस या फिर इंडिया ब्लॉक के 56 सदस्यों और किसान संगठनों के प्रतिंधिमंडल के सदस्यों से मिलाकर एक कंसल्टेटिव कमेटी बनाएं.

समस्या के समाधान के लिए लॉन्ग टर्म कार्यक्रम की जरूरत

जयराम के सुझाव के मुताबिक ये कंसल्टेटिव कमेटी किसानों की समस्या पर वृहद रूप में लगातार चर्चा करे. राहुल ने कहा है कि एमएसपी की कानूनी गारंटी जरूरी है लेकिन किसानों की समस्या के समाधान के लिए और देश एग्रेरियन क्राइसिस से निपटने के लिए एक लॉन्ग टर्म कार्यक्रम की जरूरत है.


बांग्लादेश के हालात पर बुलाई गई बैठक में राहुल ने लिया हिस्सा

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को सरकार की ओर से बांग्लादेश के हालात पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने सवाल किया, क्या बांग्लादेश के इस घटनाक्रम के पीछे पाकिस्तान की कोई भूमिका हो सकती है.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बैठक में नेताओं को बताया कि भारत ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मदद का भरोसा दिलाते हुए भविष्य की रणनीति तय करने के लिए समय दिया है.

बैठक में राहुल ने बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों में उत्पन्न हालात को लेकर कुछ सवाल किए.उन्होंने बांग्लादेश की सत्ता से शेख हसीना के हटने के राजनयिक प्रभावों से निपटने के लिए सरकार की रणनीति के बारे में जानना चाहा.विदेश मंत्री ने कहा कि सरकार वहां के हालात पर नजर बनाए हुए है.

Similar News