डेंगू मरीजों को अब नहीं पड़ेगी भटकने की जरूरत, आसानी से मिलेगी प्लाज्मा व प्लेट्लेट्स की सुविधा

By :  vijay
Update: 2024-08-29 13:28 GMT

डेंगू, लीवर व आग से जले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, अभी तक जिले में प्लेटलेट्स व प्लाज्मा की व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में इसके लिए मरीजों को गोंडा, बहराइच या लखनऊ तक दौड़ लगानी पड़ती थी। इसमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

संयुक्त जिला अस्पताल में 30 अगस्त से शुरू हो रहे ब्लड सेपरेशन यूनिट से मरीजों को प्लाज्मा व प्लेटलेट्स की सुविधा यहीं पर मिल सकेगी। संयुक्त जिला अस्पताल में संचालित ब्लड बैंक की 600 यूनिट ब्लड की क्षमता है। यहां पर वर्तमान में महज 30 यूनिट ब्लड की उपलब्धता का दावा किया जा रहा है। अब यहां पर ब्लड सेपरेशन यूनिट शुरू होने जा रही है।

डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स की आवश्यकता होती है जबकि लीवर व आग से जलने वाले मरीजों को प्लाज्मा की जरूरत होती है। इस यूनिट के बनने से यह सुविधा यहां पर लोगों को मिल सकेगी। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राज कुमार ने बताया कि इससे मरीजों की समस्या काफी हद तक दूर होगी।

अभी तक मिलता है सिर्फ होल ब्लड

ब्लड बैंक में अभी तक सिर्फ होल ब्लड मिलता है। थैलीसीमिया के मरीजों को निशुल्क रक्त देने की व्यवस्था है साथ ही डोनर उपलब्ध होने पर ही रक्त दिए जाने का नियम है।

Similar News