हाथियों के झुंड ने युवक को पटक पटक कर मार डाला

By :  prem kumar
Update: 2024-11-30 14:54 GMT
  • whatsapp icon

बहराइच UPजिले कतनिर्याघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे नेपाल के जंगल में बीते दो दिन पहले नेपाल के राजपुर वार्ड संख्या 10 के रहने वाले कांशु थारू 45 वर्ष पर हाथियों के एक झुंड ने हमला बोल दिया। युवक को पहले पटक- पटक कर लहू लुहान कर दिया। उसके बाद पैरों तले कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। नेपाल से सटे भारतीय क्षेत्र में दहशत बढ़ गई है। भारतीय क्षेत्र में भी हाथियों का झुंड लगातार दस्तक दे रहा है। आसपास इलाके के किसान खेत में भी जाने से डरने लगे हैं। वैसे बहराइच जिले के कतनिर्याघाट वन्यजीव प्रभाग मिहीपुरवा क्षेत्र भेड़िए और तेंदुए के आतंक को लोग अभी भूल नहीं पाए थे। अब हाथियों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। हाथियों का झुंड किसान की फसलों को बर्बाद कर रहा है। किसान अब खेतों की रखवाली करने के लिए जाने से डरने लगे हैं। कुल मिलाकर इस क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

Similar News