बैंक में लूटपाट की कोशिश, बदमाश ने गार्ड व कैशियर पर किया हमला

By :  prem kumar
Update: 2025-01-18 13:50 GMT

कानपुर के घाटमपुर में SBI बैंक में आज सुबह  एक हथियारबंद युवक साइकिल से पहुंचा और बैंक में लूटपाट की कोशिश, बदमाश ने गार्ड व कैशियर पर किया हमलादर घुस गया। उसने बैंक के गार्ड, ब्रांच मैनेजर और कैशियर पर हमला कर दिया, जिससे सभी घायल हो गए। युवक ने लूटपाट की कोशिश की, जिससे बैंक में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। 

डीसीपी दक्षिण कानपुर आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आज, 18 जनवरी 2025 को लगभग सुबह 10:45 बजे, एक अज्ञात बदमाश साइकिल से SBI बैंक, पतारा, घाटमपुर पहुंचा। बदमाश नुकीले हथियार लेकर बैंक में दाखिल हुआ और अंदर घुसते ही सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दिया। गार्ड से झड़प होती देख, बैंक मैनेजर और कैशियर भी बदमाश को रोकने के लिए आगे आए।

 डीसीपी दक्षिण कानपुर आशीष श्रीवास्तव ने आगे कहा कि थोड़ी देर की मशक्कत के बाद, गार्ड और बैंक कर्मियों ने बदमाश को काबू में कर लिया। इस संघर्ष में गार्ड, मैनेजर और कैशियर को चाकू से मामूली चोटें आईं, जबकि बदमाश भी घायल हो गया। उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ है। बदमाश की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है।

Similar News