ललितपुर में ऑटो और कंटेनर की भीषण टक्कर, दो महिलाओं समेत एक बच्चे की मौत; 17 घायल

By :  vijay
Update: 2024-12-15 17:53 GMT

झांसी-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार शाम साढ़े पांच बजे अनियंत्रित ट्रक ने गांव जमालपुर के पास सवारी उतार रहे ऑटो को टक्कर मार दी। इससे ऑटो में सवार पार्वती (26) उनकी एक वर्षीय बेटी साक्षी निवासी गांव बसतगुवां और अज्ञात महिला की मौत हो गई। वहीं, 17 यात्री घायल हो गए। नौ घायलों को सीएचसी तालबेहट और आठ घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

रविवार शाम को बांसी से ऑटो तालबेहट जा रही थी। ऑटो में 20 यात्री सवार थे। अभी टैक्सी नेशनल हाईवे-44 पर ग्राम जमालपुर के पास पहुंची थी कि ललितपुर की ओर से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। इससे टैक्सी खदान में जा गिरी। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया।

ऑटो में सवार सुधा (35) पत्नी बलवीर, गांव कैलगुवां, नीतू (26) पत्नी सुनील, गांव जमालपुर, माना (28) और उनकी बेटी अनामिका (8) बेटा अनिकेत (9) और अमर (10) निवासी बांसी, कांचू (7), बांसी और डेढ़ वर्षीय दिव्यांशु पुत्र सुनील, जमालपुर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीं, सीएचसी तालबेहट में रैना (50), बार, बलराम (40), बांसी, राजकुमारी (30), आलापुर, सोनू (8) पुत्र अनिल, आलापुर, कसिया (60) मोहनगढ़ (मप्र) अंशुल (10) पुत्र रामस्वरूप, बस्तगुवां, खुशबू (14) पुत्री कक्कू, बार, राजो (30), बस्तगुवा, जयपाल (40), रानीकोड़र भर्ती हैं। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक के साथ भाग गया। उसे झांसी से गिरफ्तार कर लिया गया।

ऑटो सवार घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। ट्रक भी पुलिस के कब्जे में है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। - अभय नारायण राय, सीओ, सदर

हादसे की तीन वजहें

तेज रफ्तार: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक की गति बहुत तेज थी। इससे चालक सवारी उतार रही टैक्सी को नहीं देख सका और यह हादसा हो गया।

पुलिस चेकिंग न होना: राजमार्ग पर पुलिस की कोई चेकिंग नहीं थी। अगर समय रहते इस ट्रक को रोका जाता तो इस हादसे से बचा जा सकता था।

भूसे की तरह भरे थे यात्री: ऑटो की क्षमता 10 यात्रियों की थीं। लेकिन दोगुनी सवारियां सवार थीं। इन्हें भूसे की तरह भरा गया था।

Similar News