भीषण सड़क हादस में 38 लोगों की मौत

Update: 2024-11-04 07:51 GMT

लखनऊ । उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट में आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि मर्चुला के पास कूपी सड़क पर आज एक बस सल्ट से रामनगर की ओर जा रही थी। इसी दौरान चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते बस 150 मीटर गहरी खाई में समा गई। खाई में बस के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही आसपास के तमाम लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू में जुट गई। अब तक टीमों ने 38 मृतकों के शवों को बाहर निकाल लिया है। डीडीएमओ विनीत पाल ने बताया कि रेस्क्यू अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि अभी तक हादसे में मरने वाले 38 लोगों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

हादसे से कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि ये बस नैनी डांडा से रामनगर जा रही थी। इसी दौरान बस गहरी खाई में समा गई। गीत जागीर नदी के किनारे गिरी बस में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर जा रही थी। बस को रामनगर जाना था। यूजर्स कम्पनी की बस है। बस सारड बैंड के पास नदी में समा गई। मरने वालों की तादात और भी बढ़ सकती है।

हादसे का शिकार हुई ये बस 42 सीटर थी। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त इस बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे के बाद कुछ यात्री खुद ही बस से बाहर निकल आए। कुछ यात्री छिटक कर नीचे गिर गए। घायल लोगों ने ही फोन कर घटना की जानकारी अन्य लोगों तक पहुंचाई। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। एसएसपी देवेंद्र पींचा भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। बस हादसे में 38 लोगों की मौत से राज्य भर में शोक की लहर है।

Similar News