तेजस एक्‍सप्रेस दौड़ी, एक-एक कर पटरी से उतरने लगे कोच, गाजियाबाद जंक्‍शन पर मच गया हड़कंप

By :  vijay
Update: 2024-06-07 18:36 GMT
तेजस एक्‍सप्रेस दौड़ी, एक-एक कर पटरी से उतरने लगे कोच, गाजियाबाद जंक्‍शन पर मच गया हड़कंप
  • whatsapp icon

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शुक्रवार को पूर्वाह्न नौ बजकर 35 मिनट पर नयी दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है क्योंकि उस समय ट्रेन ‘बहुत धीमी' गति से चल रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘ उस डिब्बे को ट्रेन से अलग किया गया एवं उसके यात्रियों को अन्य डिब्बे में बैठाया गया। फिर ट्रेन गाजियाबाद से चली एवं सुरक्षित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची। हम डिब्बे के पटरी से उतर जाने के कारण का पता लगा रहे हैं।'' करीब 1 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद इसे रिपेयर कर दिल्ली के लिए रवाना किया। गनीमत यह रही कि यह हादसा गाजियाबाद के स्टेशन पर हुआ, अगर बीच रास्ते में होता तो इसे ठीक कर आगे के गंतव्य के लिए रवाना करने में बहुत ज्यादा समय लगता।

गाजियाबाद जंक्शन पर शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब ओडिशा के भुवनेश्वर से आ रही तेजस एक्सप्रेस के एक कोच का एक पहिया पटरी से उतर गया। इसकी सूचना मिलते ही ट्रेन को आनन-फानन में रोका गया और गाजियाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर इसकी मरम्मत की गई। कोच के पहिए के पटरी से उतरने के बाद धीरे-धीरे दूसरे कोच के पहिए भी पटरी से बाहर आने लगे थे। गनीमत यह रही की सूचना मिलते ही गाड़ी को तुरंत रोक लिया गया। बताया जा रहा है कि उसे समय गाड़ी की रफ्तार भी काफी कम थी क्योंकि वह स्टेशन को पार करने की तैयारी में थी। भुवनेश्वर से नई दिल्ली आ रही तेजस एक्सप्रेस के कोच का पटरी से उतरने का ये हादसा गाजियाबाद जंक्शन में प्लेटफार्म नंबर-4 के पास हुआ. इंजीनियरों ने डीरेल हुए दोनों कोच को अलग कर ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया।

Similar News