भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन अब भीलवाड़ा से गुजरेगी, करवाएगी अयोध्या, जगन्नाथ धाम और गंगासागर की यात्रा
भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा के श्रद्धालुओं के लिए खास खुशखबरी—आईआरसीटीसी की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन अब अयोध्या, जगन्नाथपुरी और गंगासागर की संयुक्त यात्रा करवाएगी। यह ट्रेन 4 अक्टूबर को उदयपुर से रवाना होकर चित्तौड़गढ़ के बाद भीलवाड़ा पहुंचेगी और यहां से यात्रियों को लेकर अजमेर, जयपुर होते हुए आगे बढ़ेगी।
12 दिन की इस यात्रा में यात्रियों को देश के कई प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। इसमें पुरी का जगन्नाथ धाम, कोणार्क का सूर्य मंदिर, गंगासागर तीर्थ, कोलकाता का काली घाट मंदिर, जसडीह का बैधनाथ धाम, गया का महाबोधि व विष्णुपद मंदिर, वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर व गंगा आरती, अयोध्या का रामलला मंदिर और हनुमानगढ़ी मंदिर शामिल हैं।
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश सैनी ने बताया कि ट्रेन में इकोनॉमी एसी और नॉन-एसी कोच, किचन-कार सहित यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन : 12 दिन का यात्रा शेड्यूल ✨
दिन स्थान / पड़ाव प्रमुख दर्शन / गतिविधियां
1 (4 अक्टूबर) उदयपुर → चित्तौड़गढ़ → भीलवाड़ा → अजमेर → जयपुर ट्रेन शुभारंभ, भीलवाड़ा से यात्रियों का जुड़ना
2 (5 अक्टूबर) यात्रा जारी पूर्वी भारत की ओर प्रस्थान
3 (6 अक्टूबर) पुरी जगन्नाथ धाम मंदिर दर्शन, पुरी समुद्र तट भ्रमण
4 (7 अक्टूबर) कोणार्क सूर्य मंदिर दर्शन, पुरी व आसपास के स्थल
5 (8 अक्टूबर) कोलकाता गंगासागर तीर्थ स्नान, काली घाट मंदिर
6 (9 अक्टूबर) जसडीह (देवघर) बैद्यनाथ धाम दर्शन
7 (10 अक्टूबर) गया (बिहार) महाबोधि मंदिर, विष्णुपद मंदिर
8 (11 अक्टूबर) वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन, गंगा आरती
9 (12 अक्टूबर) वाराणसी अन्य स्थानीय मंदिर व दर्शनीय स्थल
10 (13 अक्टूबर) अयोध्या श्रीरामलला मंदिर, हनुमानगढ़ी दर्शन
11 (14 अक्टूबर) वापसी यात्रा अयोध्या से वापसी
12 (15 अक्टूबर) जयपुर → अजमेर → भीलवाड़ा → चित्तौड़गढ़ → उदयपुर ट्रेन उदयपुर पहुंचेगी, यात्रा पूर्ण
