प्रदीप मिश्रा ने बताया 'पाँच सोमवार व्रत' का महत्व: मनोकामना पूर्ति का सरल उपाय

प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, जो अपने शिव महापुराण कथाओं और धार्मिक उपायों के लिए जाने जाते हैं, ने शिव भक्तों को 'पाँच सोमवार व्रत' का विशेष महत्व बताया है। उनके अनुसार, यह व्रत विधि-विधान से करने पर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सावन का पवित्र महीना, जो भगवान शिव को समर्पित है, इन व्रतों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथाओं और प्रवचनों में अक्सर शिव पूजन के सरल और प्रभावी तरीकों पर जोर दिया है। 'पाँच सोमवार व्रत' भी उन्हीं में से एक है, जिसे कोई भी व्यक्ति अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए कर सकता है।
क्या है 'पाँच सोमवार व्रत'?
यह व्रत जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, भगवान शिव को समर्पित सोमवार के पाँच दिन लगातार या अपनी सुविधानुसार रखे जाते हैं। सावन माह में पड़ने वाले सोमवार इन व्रतों के लिए विशेष फलदायी माने जाते हैं, हालांकि इन्हें वर्ष के किसी भी सोमवार को शुरू किया जा सकता है।
कैसे करें ये व्रत और क्या हैं इसके लाभ?
पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की सच्चे मन से पूजा-अर्चना की जाती है। इसकी विधि सरल है:
सुबह स्नान: व्रत रखने वाले व्यक्ति को सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए।
शिवलिंग पर जल: स्वच्छ वस्त्र धारण कर शिव मंदिर जाकर या घर पर ही शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा, अक्षत और पुष्प अर्पित करें।
मनोकामना का स्मरण: पूजा करते समय अपनी मनोकामना का स्मरण करें और भगवान शिव से उसे पूर्ण करने की प्रार्थना करें।
पूरे दिन व्रत: दिनभर निराहार या फलाहार रहकर व्रत का पालन करें।
शाम की पूजा: शाम को पुनः शिवजी की पूजा और आरती करें।
पंडित प्रदीप मिश्रा का कहना है कि जो भक्त श्रद्धा और विश्वास के साथ इन पाँच सोमवार का व्रत करते हैं, भगवान शिव उनकी सभी इच्छाओं को पूर्ण करते हैं, चाहे वह स्वास्थ्य, धन, विवाह, संतान या किसी अन्य लौकिक या पारलौकिक कामना से संबंधित हो। यह व्रत भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का एक अत्यंत सरल और शक्तिशाली माध्यम माना जाता है।
2025 में सावन सोमवार की तिथियां इस प्रकार हैं:
पहला सोमवार – 14 जुलाई 2025
दूसरा सोमवार – 21 जुलाई 2025
तीसरा सोमवार – 28 जुलाई 2025
चौथा सोमवार – 4 अगस्त 2025
प्रदीप मिश्रा का सुझाव – केवल 5 सोमवार का रखें व्रत सेहोर (मध्य प्रदेश) के प्रसिद्ध शिव उपासक पंडित प्रदीप मिश्रा का मानना है कि "सिर्फ पाँच सोमवार का व्रत करने से भी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं।" हालांकि 2025 में सावन में कुल चार सोमवार हैं, लेकिन श्रद्धा और नियम से यदि पंचम सोमवार को भी विशेष तिथि मानकर पूजा की जाए, तो इच्छाएं पूर्ण होने की संभावना और अधिक हो जाती है।
सावन सोमवार व्रत कैसे करें और कब से है प्रारंभ:
11 जुलाई 2025 से श्रावण मास की शुरुआत
पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ेगा
प्रत्येक सोमवार को व्रत, पूजन और संकल्प करें
यदि संभव हो तो पांचवें सोमवार के लिए विशेष तैयारी करें
नियमों का पालन करते हुए मन और विचारों को शुद्ध रखें, तभी व्रत सफल माना जाएगा।