22 अप्रैल से मिसिंग: तारक मेहता के सोढ़ी को नहीं ढूंढ पाई पुलिस अब पिता यह बोले

Update: 2024-05-13 03:15 GMT

मुंबई तारकमेहता के उल्टा चश्मा के सोढ़ी का अब तक पता नहीं लगा, उनके लापता होने के 20 दिन बाद भी पुलिस पता लगाने में असफल रही है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह के लापता होने से उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री के लोग हैरान है. उनके परिवार, दोस्त और उनके चाहने वाले उनकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि अभी तक कुछ पता नहीं चला है और वो 22 अप्रैल से मिसिंग है. लेटेस्ट अपडेट में बताया गया था कि एक्टर लापता होने से पहले 20 से ज्यादा ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे. वहीं, उनके पिता हरजीत सिंह ने उनके लापता होने पर चुप्पी तोड़ी है.

हरजीत सिंह ने कही ये बात

गुरुचरण सिंह 21दिनों से लापता है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. टाइम्स नाउ से बातचीत में एक्टर के 51वां जन्मदिन पर उनके पिता हरजीत सिंह ने बात की. हरजीत ने कहा कि गुरुचरण 21 अप्रैल को मेरे जन्मदिन पर मेरे साथ था. हरजीत ने बताया, जाने से पहले एक्टर ने उनसे कहा था, ‘मैं आ जाऊंगा. 1-2 दिन में आ जाऊंगा.’ उसके बाद पता नहीं क्या हुआ. अब कुछ पता ही नहीं चल रहा है.

Similar News