हीरो अक्षय कुमार ने यू दौड़ाई बाइक अब हो रही है इसलिए चर्चा
By : राजकुमार माली
Update: 2024-05-19 09:56 GMT
राजस्थान में फिल्म की शूटिंगके दौरान0 फिल्मी हीरो अक्षय कुमार ने बिना हेलमेटके बाइक चलाई इसकी अब अच्छी खासी चर्चाहोने लगी है
अक्षय कुमार और अरशद वारसी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह 'जॉली एलएलबी' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। अक्षय ने आज शनिवार (18 मई) को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ फिल्म के ‘सर्किट’ यानी अरशद भी उनके साथ नजर आ रहे हैं। दोनों खड़े होकर बाइक चलाते हुए दिख रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना है।