बिखेरा शपथ ग्रहण समारोह में जलवा कंगना ने
बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रणौत के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज उनका एक सपना सच हुआ जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की थी। आज जब वे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने पहुंची तब उनके चेहरे पर एक अलग नूर देखने को मिल रहा था। कंगना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी कुछ तस्वीरों को अपने फैंस के संग साझा भी किया है।
साथ ही साथ उन्होंने अपने लुक के बारे में भी अपने चाहने वालों को डिटेल से बताया है। कंगना रणौत आज एक सिल्क की साड़ी में नजर आईं। अभिनेत्री ने अपने लुक को पूरा करने के लिए हल्का सा मेकअप किया था और उन्होंने गले में एक राजसी अंदाज वाला हार पहना था। सादगी में भी अभिनेत्री बला की खूबसूरत लग रही थीं। सोशल मीडिया पर कंगना के इस लुक की काफी तारीफ हो रही है। उन्होंने अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'आज फिर से मैं अपने फिल्म स्टार वाले लुक में वापस आ गई हूं'