अजमेर में होगी जॉली एलएलबी 3 फिल्म की शुटिंग
By : राजकुमार माली
Update: 2024-04-29 14:36 GMT
जॉली LLB-3' की शूटिंग के लिए अजमेर पहुंचे अरशद वारसी ने सुबह दरगाह पहुंचकर जियारत की। खादिम सैय्यद जियाऊद्ददीन चिश्ती ने अरशद की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया। प्रशंसकों से बचने के लिए मुंह पर मास्क लगाए दरगाह बाजार से निकलकर अरशद दरगाह पहुंचे और फिर अंजुमन कमेटी में थोड़ी देर बैठकर वहां से निकल गए।
अजमेर के मंडल रेल कार्यालय में जॉली LLB-3 की फिल्म शूटिंग को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं। रेलवे ने 13 मई तक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी को इसे किराए पर दिया है। यहां दिल्ली सैशन कोर्ट का सीन फिल्माया जाएगा। प्रोडक्शन टीम के कर्मचारी तैयारी में जुटे हैं। इस फिल्म की शूटिंग अजमेर सहित मसूदा के देवमाली व अन्य जगहों पर होनी है।
राजस्थान के अजमेर में शुरू होगी जॉली एलएलबी 3 फिल्म की शुटिंग