हंसा-हंसाकर डराएगी ‘अरनमनई 4,कमजोर दिल वाले न देखें

Update: 2024-05-04 12:21 GMT

साउथ में एक से बढ़कर एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्में बनी हैं, जिन्हें देखकर दिमाग हिल जाता है, मगर जब सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का तड़का लग जाए तो फिल्म और भी इंटरेस्टिंग हो जाती है। ऐसी ही फिल्म है ‘अरनमनई 4’। अरनमनई का चौथा पार्ट रिलीज हो चुका है, पहले ये फिल्म 4 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी मगर बाद में इसकी रिलीज टाल दी गई और अब ये फिल्म 3 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए। फिल्म में तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना लीड रोल में हैं।



 

​​​​​​​‘अरनमनई 4’ फिल्म की शुरुआत एक दुर्घटना से होती है। जो संतोष प्रताप और तमन्ना भाटिया द्वारा निभाए गए किरदार के साथ होता है। पति की दिल के दौरे से मौत हो जाती है और पत्नी खुदकुशी कर लेती है। मगर क्या वाकई ये इतना सिंपल है। तमन्ना का भाई एक वकील है और वो अपनी बहन और जीजा की मौत का सच जानने के लिए उस हवेली जाता है जहां उनकी मौत हुई थी और वहां से शुरू होता है डर का असली खेल। इस फिल्म में आपको हॉरर के अलावा कॉमेडी सीन और आइटम नंबर भी मिलेंगे। फिल्म देखकर आपको बिल्कुल भी बोरियत नहीं होगी क्योंकि या तो आप डर रहे होंगे या फिर आप हंस रहे होंगे।

Similar News