Entry prohibited in dilapidated medical institutions, instructions for immediate repairs: जर्जर चिकित्सा संस्थानों में प्रवेश निषेध, तत्काल मरम्मत करने के निर्देश

Update: 2025-08-05 17:34 GMT


जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में राजकीय चिकित्सा संस्थानों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है और प्रदेश के ऐसे चिकित्सा संस्थान जो जर्जर हो चुके हैं और अधिक मरम्मत की आवश्यकता है, उन भवनों पर ‘जर्जर भवन-प्रवेश निषेध’ का बोर्ड लगाकर तुरंत उनका उपयोग बंद किया जाएगा तथा प्राथमिकता के साथ इनका नवीकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने मंगलवार को प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में इस संबंध में दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों का गहन निरीक्षण करें और गंभीरता के साथ सुधारात्मक कार्यवाही करें। कहीं भी लापरवाही सामने आई या किसी भी प्रकार की क्षति हुई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Similar News