मेडिकल साइंस का अनोखा मामला:: नेता जी के पेट में मिली 'बच्चेदानी', डॉक्टर भी रह गए दंग

Update: 2026-01-22 07:41 GMT


​विदिशा/लटेरी। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसने डॉक्टरों और आम जनता दोनों को हैरत में डाल दिया है। यहाँ एक नेता  (पुरुष)  के पेट में जांच के दौरान गर्भाशय (बच्चेदानी) होने का पता चला है। जानकारी के अनुसार, उक्त व्यक्ति राजनीति से भी जुड़े हुए हैं।

​पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे थे अस्पताल

​लटेरी क्षेत्र के रहने वाले इस व्यक्ति को पिछले काफी समय से पेट में तेज दर्द की शिकायत थी। स्थानीय स्तर पर आराम न मिलने के बाद जब उन्होंने विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श किया और पेट का अल्ट्रासाउंड (USG) करवाया, तो उसकी रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया। रिपोर्ट में पुरुष के शरीर के अंदर महिला प्रजनन अंग यानी गर्भाशय विकसित होने की पुष्टि हुई।

​क्या है यह दुर्लभ बीमारी (PMDS)?

​चिकित्सकों ने बताया कि यह एक अत्यंत दुर्लभ अनुवांशिक स्थिति है, जिसे मेडिकल भाषा में परसिस्टेंट मुलेरियन डक्ट सिंड्रोम (Persistent Mullerian Duct Syndrome - PMDS) कहा जाता है।

​क्यों होता है ऐसा: यह स्थिति तब पैदा होती है जब भ्रूण के विकास के दौरान पुरुष हार्मोन उन डक्ट्स (नलिकाओं) को पूरी तरह खत्म नहीं कर पाते जिनसे महिला अंग बनते हैं।

​शारीरिक बनावट: इस सिंड्रोम में व्यक्ति की बाहरी शारीरिक बनावट और जननांग पूरी तरह से पुरुष जैसे ही होते हैं, लेकिन शरीर के अंदर गर्भाशय या फेलोपियन ट्यूब जैसे अंग मौजूद रह जाते हैं।

​सफल ऑपरेशन के बाद मरीज सुरक्षित

​मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम ने ऑपरेशन का निर्णय लिया। घंटों चली जटिल सर्जरी के बाद मरीज के पेट से उस विकसित अंग (गर्भाशय) को सफलतापूर्वक बाहर निकाल दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, अब मरीज की हालत पूरी तरह स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।

​स्वास्थ्य, चिकित्सा, अपराध और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।

Similar News

चाय की चुस्की पड़ न जाए भारी,: जरूरत से ज्यादा सेवन सेहत के लिए खतरनाक

बाहर की दवा लिखने वाले डॉक्टरों पर गिरेगी गाज:: स्वास्थ्य विभाग की सख्त चेतावनी, कमीशन के खेल पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' की तैयारी