थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का सम्मान और रक्तदान शिविर 13 को पेच के बाला जी में
भीलवाड़ा (हलचल)। पेच के बालाजी मंदिर में 13 सितंबर को थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सम्मान और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
रक्तवीर विक्रम दाधीच ने हलचल को बताया कि यह शिविर बालाजी मंदिर में पुजारी आशुतोष शर्मा के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर एकत्रित किया गया रक्त थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की जीवन रक्षा में उपयोग किया जाएगा।
कार्यक्रम में न केवल रक्तदान किया जाएगा, बल्कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का सम्मान भी किया जाएगा, ताकि उनकी हिम्मत और संघर्ष को सराहा जा सके।