20 वर्षीय युवती के पेट से निकला 3 फीट लंबा बालों का गुच्छा

Update: 2025-10-14 17:22 GMT

 

भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय के सर्जरी विभाग में चिकित्सकों ने एक अत्यंत जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। डॉक्टरों ने 20 वर्षीय युवती के पेट से करीब **दो किलोग्राम वजनी और तीन फीट लंबा बालों का गुच्छा** बाहर निकाला।

युवती लंबे समय से पेट दर्द और उल्टी की समस्या से जूझ रही थी। परिजन पहले उसे दो निजी अस्पतालों में लेकर गए, जहां ऑपरेशन का खर्च लगभग एक लाख रुपये बताया गया। आर्थिक तंगी के कारण वे उसे सरकारी अस्पताल लेकर आए। यहां सर्जरी विभाग के **डॉ. पवन बंसल** ने जांच कर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत भर्ती कर ऑपरेशन की तैयारी शुरू की।

डॉक्टरों ने बताया कि युवती को बाल खाने की आदत थी। धीरे-धीरे बाल पेट में जमा होते गए और यह बड़ा गुच्छा बनकर आंतों तक फैल गया। समय पर ऑपरेशन नहीं होता तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी। सर्जरी सफल रही और युवती की हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।

Similar News