गर्मी में कोई हो जाए बेहोश, तो भूलकर भी ना पिलाएं पानी,जानें एक्सपर्ट्स से

By :  vijay
Update: 2025-05-01 19:50 GMT
गर्मी में कोई हो जाए बेहोश, तो भूलकर भी ना पिलाएं पानी,जानें एक्सपर्ट्स से
  • whatsapp icon

गर्मियों में लू लगना, शरीर में पानी की कमी और ज्यादा तापमान के कारण बेहोशी आना आम समस्या है. ऐसे में जब कोई व्यक्ति अचानक बेहोश हो जाए, तो अक्सर लोग घबराकर उसे तुरंत पानी पिलाने लगते हैं, लेकिन क्या ऐसा करना सही है? क्या बेहोशी की हालत में पानी पिलाना नुकसानदेह हो सकता है? आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं.

गर्मी में शरीर का तापमान बहुत बढ़ जाता है. पसीना निकलने से शरीर में नमक और पानी की मात्रा कम हो जाती है. कई बार धूप में ज्यादा देर रहने या पानी कम पीने से शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है. इससे ब्लड प्रेशर गिर सकता है और दिमाग तक ऑक्सीजन की सप्लाई घट जाती है, जिससे इंसान बेहोश हो सकता है.

बेहोशी की हालत में पानी पिलाना सही या गलत?

दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में मेडिसिन विभाग में डॉ. सुभाष गिरि बताते हैं किजब कोई व्यक्ति बेहोश होता है, तो उसका शरीर प्रतिक्रिया देना बंद कर देता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर कोई पूरी तरह बेहोश है, यानी उसकी आंखें बंद हैं और वह किसी बात का जवाब नहीं दे रहा, तो उसे पानी पिलाना खतरनाक हो सकता है. ऐसा करने से पानी सांस की नली में जा सकता है, जिससे दम घुटने का खतरा होता है.

क्या करें जब कोई गर्मी से बेहोश हो जाए

डॉ सुभाष के मुताबिक,व्यक्ति को तुरंत छांव या ठंडी जगह पर ले जाएं. कपड़ों को ढीला करें ताकि हवा ठीक से लग सके. पंखा या ठंडी हवा दें ताकि शरीर का तापमान कम हो सके. अगर होश आने लगे और वह व्यक्ति आंखें खोलकर बात कर रहा हो, तभी थोड़ा-थोड़ा पानी दें. होश में आते ही ओआरएस (ORS) घोल या नींबू-पानी दिया जा सकता है. अगर व्यक्ति लंबे समय तक होश में न आए, तो तुरंत डॉक्टर की मदद लें.

क्या करें और क्या न करें

नहीं करें: पूरी तरह बेहोश व्यक्ति को जबरदस्ती पानी न पिलाएं. इससे फेफड़ों में पानी जा सकता है.

जरूर करें: उसकी नब्ज और सांस चेक करें और मेडिकल हेल्प लें.

ध्यान दें: कुछ मामलों में सिर पर ठंडा पानी डालना भी राहत दे सकता है, लेकिन मुंह में पानी डालने से बचें.

गर्मी के मौसम में शरीर का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. ज्यादा देर धूप में न रहें, खूब पानी पिएं और डिहाइड्रेशन से बचें. अगर कोई व्यक्ति गर्मी से बेहोश हो जाए, तो घबराएं नहीं. उसे सही तरीके से संभालें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. बिना होश में आए किसी को पानी पिलाना जानलेवा साबित हो सकता है.

Similar News