हाल के दिनों में दिल से जुड़ी बीमारियों तेजी से बढ़ रही हैं। पहले बुजुर्गों में आम यह समस्या अब युवाओं और बच्चों तक को प्रभावित करने लगी है। हार्ट अटैक सबसे आम और खतरनाक दिल की बीमारी है।
सीने में दर्द ही नहीं, ये भी हो सकता है संकेत
अक्सर लोग हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षणों को सिर्फ गैस, ब्लोटिंग या अपच समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन ये आम लगने वाले लक्षण भी दिल की बीमारी की शुरुआत हो सकते हैं।
गैस और हार्ट अटैक में फर्क कैसे करें
कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नवीन भामरी के अनुसार, पेट फूलना, डकार आना या हल्की असुविधा महसूस होना हमेशा गैस का संकेत नहीं होता। ये लक्षण साइलेंट हार्ट अटैक का हिस्सा भी हो सकते हैं, खासकर बुजुर्ग महिलाओं और लंबे समय से हाई बीपी से पीड़ित लोगों में।
साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षण
हल्की बेचैनी या असामान्य भारीपन
लगातार ब्लोटिंग या पेट में भारीपन
कभी-कभी बिना सीने में तेज दर्द के भी हार्ट अटैक हो सकता है
डॉ. भामरी कहते हैं कि ऐसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें और समय पर हार्ट स्पेशलिस्ट से चेकअप कराएं। प्रारंभिक पहचान और इलाज से जीवन बचाया जा सकता है।
