ब्लैडर कैंसर पर नई आशा रूस ने विकसित की वैक्सीन: मुरोन वैक की दो डोज वाले पैक की कीमत मात्र 2580 रूपये

Update: 2025-12-05 04:55 GMT


देश में ब्लैडर कैंसर लगातार गंभीर रूप ले रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट बताती है कि वर्ष 2020 में भारत में इस बीमारी के 22 हजार 548 मामले सामने आए थे और इनमें से 12 हजार 353 मरीजों की मौत हो गई थी. लंबे समय से मरीजों और विशेषज्ञों को इस बीमारी से मुकाबले के लिए एक प्रभावी वैक्सीन का इंतजार था. अब रूस की एक दवा कंपनी ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए ब्लैडर कैंसर की वैक्सीन तैयार कर दी है. इससे चिकित्सा जगत में एक तरह की राहत महसूस की जा रही है, हालांकि इसकी प्रभावशीलता को लेकर स्पष्ट तस्वीर आगे चलकर ही सामने आएगी.



 


रूसी ब्लैडर कैंसर वैक्सीन क्या है?

जीएक्सपी न्यूज रूस (GxP News Russia) की रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने ब्लैडर कैंसर वैक्सीन 'इमुरोन वैक' तैयार की है। State Register of Drugs के अनुसार, इमुरोन वैक की दो डोज वाले पैक की कीमत 2,200 रूबल ( 2,570-2,580 ₹) से थोड़ी कम होगी। इसे गैमेलिया सेंटर ऑफ एपिडेमियोलजी एंड माइक्रोबायोलजी ने बनाया है। स्वास्थ्य मंत्रालय में इसका जून में रजिस्ट्रेशन हुआ। अगस्त में सेंटर के डायरेक्टर अलेकसांद्र गिन्सबुर्ग ने बताया था कि, यह वैक्सीन पहले से ही कैंसर मरीजों की पोस्ट ऑपरेटिव थैरेपी में इस्तेमाल हो रही है। इसकी सीआईएस देशों, खासकर आर्मेनिया में बहुत ज्यादा मांग है।

ब्लैडर कैंसर क्या होता है

ब्लैडर कैंसर मूत्राशय में होने वाला घातक रोग है. मूत्राशय शरीर का वह हिस्सा है जहां पेशाब कुछ समय के लिए जमा रहती है. जब मूत्राशय की भीतरी परत की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं और गांठ का रूप ले लेती हैं, तब इसे ब्लैडर कैंसर कहा जाता है. समय पर इलाज न मिले तो यह जानलेवा साबित हो सकता है.

 

Similar News