कावासाकी डिजिज ने दी भारत में दस्तक, इस राज्य में मिला पहला मामला, बच्चों में देखी जाती है ये बीमारी

By :  vijay
Update: 2024-09-19 08:38 GMT

5 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करने वाली कावासाकी बीमारी का एक मामला भारत में सामने आया है। टीवी9 की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के जूनागढ़  में कावासाकी बीमारी से पीड़ित एक 6 वर्षीय मरीज की पहचान हुई है। बता दें कि, कावासाकी डिजिज बच्चों में पायी जानेवाली एक दुर्लभ बीमारी  है । भारत में सबसे पहले इसका केस साल 2020 में सामने आया था। वहीं, इससे पहले साल 2021 में तमिलनाडु में कावासाकी का एक मामला  सामने आया था।

मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के सोमनाथ के तलाला गांव की रहनेवाली एक 6 साल की बच्ची में कावासाकी बीमारी के लक्षण देखने को मिले हैं। फिलहाल बच्ची जूनागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती है जहां, उसका इलाज चल रहा है।

क्या है कावासाकी डिजिज?

कावासाकी बीमारी शरीर की नसों और धमनियों से जुड़ी हुई एक मेडिकल कंडीशन है। यह काफी दुर्लभ बीमारी है। कावासाकी डिजिज में ब्लड वेसल्स में सूजन  आने लगती है। यह सूजन धीरे-धीरे बढ़ते हुए हृदय तक पहुंच जाती है जिससे हार्ट तक ब्लड सप्लाई करने वाली नसें और धमनियां कमजोर होने लगती हैं। गम्भीर मामलों में मरीज में हार्ट फेल होने और दिल का दौरा पड़नेजैसी स्थितियां भी देखी जाती हैं।

Similar News