मुंबई में होनी थी गोलमाल की शूटिंग, अजय देवगन थे तैयार, इस एक्टर के चक्कर में बदलना पड़ गया शहर

By :  vijay
Update: 2024-11-16 18:44 GMT

साल 2006 में आई रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गोलमाल: फन अनलिटिमिटेड’ कौन भूल सकता है. ये फिल्म रोहित शेट्टी के करियर की सबसे अच्छी कॉमेडी फिल्म मानी जाती है. फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, शरमन जोशी, रिमी सेन और तुषार कपूर अहम रोल में थे. इनके अलावा इसमें परेश रावल का रोल भी बेहद ही मजेदार था. उन्होंने एक अंधे शख्स का किरदार निभाया था. फिल्म का बैक्ग्राउंड गोवा में बेस्ड था. पर शुरुआत से फिल्म की शूटिंग गोवा में नहीं होनी थी. परेश रावल की वजह से रोहित शेट्टी ने अपना पूरा प्लान ही बदल दिया था.

दरअसल रोहित शेट्टी ने जब गोलमाल बनाने का फैसला किया तब वो फिल्म की शूटिंग मुंबई में सेट लगाकर करने वाले थे. पर परेश रावल के चलते उन्हें फिल्म को गोवा में शूट करना पड़ा. रोहित शेट्टी ने मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया, “हर फिल्म में गोवा आने लगा था, ये एक्सिडेंटल था…मुझे परेश भाई ही चाहिए थे उस कैरेक्टर के लिए.”

परेश रावल के लिए गोवा पहुंच गए रोहित शेट्टी

रोहित ने आगे कहा, “मैंने परेश भाई को सुनाया पर परेश भाई ने बोला कि मैं करता रोहित, लेकिन मैं तो गोवा में हूं. डेढ़ दो महीने मैं वहीं शूट कर रहा हूं तो मेरा आना जाना थोड़ा मुश्किल होगा. मैंने कहा कि मुझे आप ही चाहिए इस कैरेक्टर के लिए. अगर मैं गोवा आ जाऊं तो? वो बोले कि फिर मैं टाइम निकाल सकता हूं. बीच में दो तीन दिन ब्रेक लेकर कर सकता हूं. प्रियन (प्रियदर्शन) सर की फिल्म थी. शाहिद के साथ. चुप चुपके. तो हम गोवा गए. वरना तो बॉम्बे (मुंबई) में सेट लगने वाला था

गोलमाल की कमाई

रोहित शेट्टी ने कहा कि वो परेश रावल की वजह से पूरी यूनिट को गोवा लेकर गए. उन्होंने सोच लिया था कि इस रोल के लिए मुझे परेश रावल ही चाहिए. गोलमाल 14 जुलाई 2006 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने उस वक्त करीब 40 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. फिल्म का बजट करीब 11 करोड़ रुपये ही था.

Similar News