सैलिसिलिक एसिड सीरम चेहरे पर लगाने से पहले जान लें ये बातें

By :  vijay
Update: 2024-11-17 18:45 GMT

 त्वचा को चमकदार बनाने और स्किन प्रॉब्लम से बचने के लिए मार्केट में आज के वक्त में न जाने कितने प्रोडक्ट मौजूद हैं. जहां पहले लोग मुल्तानी मिट्टी से चेहरा साफ करते थे तो वहीं इसके बाद साबुन और फिर फेस वॉश. अब रेटिनॉल से लेकर विटामिन सी तक कई तरह के सीरम भी आने लगे हैं. फिलहाल बात कर लेते हैं, सैलिसिलिक एसिड की जिसका इस्तेमाल क्रीम से लेकर फेशवॉश तक कई प्रोडक्ट में किया जाता है तो वहीं लोग इसे सीरम की तरह भी चेहरे पर अप्लाई करते हैं. इसके कई फायदे भी हैं, लेकिन लगाने से पहले जान लेना चाहिए कि ये किन लोगों के लिए फायदेमंद रहता है और किस तरह से इसे अप्लाई करना चाहिए.

स्किन के लिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदते वक्त ये ध्यान में रखना जरूरी होता है कि आपका स्किन टाइप क्या है. खासतौर पर अगर आप किसी भी तरह के सीरम का यूज कर रहे हैं तो पहले उसके बारे में कुछ चीजें जानना जरूरी होता है. लोग बिना किसी सलाह या बिना जानकारी के सैलिसिलिक एसिड सीरम चेहरे पर अप्लाई करने लगते हैं. फिलहाल जान लेते हैं इसके बारे में कुछ बेसिक बातें.

इन लोगों के लिए है बेहद फायदेमंद

सैलिसिलिक सीरम ऑयली स्किन वालों के लिए काफी फायदेमंद रहता है, क्योंकि से कोशिकाओं से निकलने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने में मदद करता है, जिससे चेहरा चिपचिपा दिखाई नहीं देता है. इससे कई स्किन प्रॉब्लम से भी छुटकारा मिलने लगता है.

सैलिसिलिक एसिड के फायदे

चेहरे पर सैलिसिलिक एसिड से युक्त सीरम लगाने से स्किन ज्यादा फ्रेश और चमकदार नजर आने लगती हैं, क्योंकि ये ओपन पोर्स को टाइट करने का भी काम करता है. चेहरे पर पिंपल और एक्ने की समस्या भी इससे दूर होती है. इसके अलावा ये ब्लैक हैड्स और वाइट हैड्स को रोकने में भी मददगार है.

सैलिसिलक एसिड सीरम लगाते हैं ये बात रखें ध्यान

सैलिसिलिक एसिड का यूज वैसे तो रात में ही करना सही रहता है, लेकिन अगर आप रेटिनॉल लगा रहे हैं तो इसे सुबह लगाना सही रहेगा, लेकिन अगर आपको ज्यादा टाइम धूप में बिताना होता है तो इसे दिन में लगाने से बचना चाहिए.

किस तरह यूज करें सैलिसिलक एसिड सीरम

सबसे पहले अपने चेहरे को क्लीन करें और फिर सैलिसिलिक एसिड की दो से तीन ड्रॉप लेकर अपने चेहरे से गर्दन तक अप्लाई करें. एक दिन में एक बार इसे यूज करना काफी रहता है.

Similar News