रिश्ते को बचाना है तो अपनों के सामने भूल कर भी न करें ये 3 गलती, वरना पार्टनर से बन जाएगी दूरी

By :  vijay
Update: 2025-07-13 07:30 GMT
रिश्ते को बचाना है तो अपनों के सामने भूल कर भी न करें ये 3 गलती, वरना पार्टनर से बन जाएगी दूरी
  • whatsapp icon

पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ शादी की रस्मों से नहीं, बल्कि रोजमर्रा की समझदारी से मजबूत होता है. प्यार, भरोसा और सम्मान इस रिश्ते के तीन मजबूत स्तंभ हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि प्यार होने के बावजूद कुछ छोटी-छोटी बातें रिश्ते को धीरे-धीरे खोखला करने लगती हैं. खासतौर पर जब हम अपने निजी रिश्ते की बातें बाहरी लोगों के साथ शेयर करने लगते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके वैवाहिक जीवन में किसी तीसरे की वजह से दरार न आए, तो इन बातों से सावधान रहें.

पार्टनर की शिकायतें रिश्तेदारों से न करें

“अरे वह तो कुछ करता ही नहीं”, “हर बात पर लड़ती है”, इस तरह की ऐसी तमाम बातें हैं जो जानें अनजाने में हर पार्टनर कभी न कभी अपने रिश्तेदार से कह ही देता है. लेकिन यही दोनों के बीच तनाव बढ़ा देता है. क्योंकि यह चीज आपके रिश्ते की इज्जत को दूसरों के के सामने कम देता है या खत्म कर देता है. भले ही आपने यह बातें भरोसे में ही बताया हो, लेकिन बात घूमते-घूमते पूरे खानदान में फैल जाती है. जब आपके पार्टनर को लोगों की जुबानी अपनी कमियों का पता चलता है, तो उसे सबसे अधिक चोट आपसे ही लगती है.

पार्टनर के परिवार की आलोचना

कभी भूलकर भी अपने पार्टनर के परिवार की बुराई न करें. खासकर किसी तीसरे शख्स के सामने. भले ही आपका अनुभव उनके साथ अच्छा न रहा हो, लेकिन रिश्तेदारों के बीच इन बातों का जिक्र रिश्ते को अंदर से तोड़ सकता है. याद रखें, अगर आपका पार्टनर आपके माता-पिता की इज्जत करता है, तो आपको भी वही सम्मान लौटाना चाहिए.

गुस्से में रिश्तेदारों के सामने न कहें कुछ ऐसा जो रिश्ते को तोड़ दे

पार्टनर पर गुस्सा आना आम बात है. लेकिन गुस्से में क्या कह रहे हैं, इस पर कंट्रोल करने में ही समझदारी है. कई बार लोग रिश्तेदारों के सामने अपने जीवनसाथी को अपमानित कर देते हैं. यह न केवल रिश्तेदारों के सामने तमाशा बनने का देता है बल्कि आपके पार्टनर के आत्मसम्मान को भी ठेस पहुंचाता है. याद रखें, गुस्सा आता है, चला जाता है. लेकिन बोले गए शब्द हमेशा के लिए रह जाते हैं.

Tags:    

Similar News