घर पर इस तरह बनाएं होली के लिए नेचुरल रंग, जानें बनाने का तरीका

By :  vijay
Update: 2025-03-09 18:40 GMT

होली देशभर में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. लोग एक दूसरे पर रंग डालते हैं, गुलाल उड़ाते हैं और तरह-तरह के पकवान खाते हैं. यह दिन खुशियों और मेल-मिलाप का प्रतीक होता है. खासकर बच्चों और युवाओं में होली खेलना का अलग ही उत्साह होता है. बच्चे तो कई दिनों पहले से ही गुब्बारे, पिचकारी और रंगों से होली खेलना शुरु कर देते हैं.

लेकिन आजकल बाजार में कई तरह के रंग उपलब्ध हैं, जिन्हें बनाने के लिए केमिकल्स का उपयोग किया जाता है. ऐसे में इन रंगों से स्किन और सेहत को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए नेचुरल और ऑर्गेनिक रंगों से ही होली खेलनी चाहिए.

चुकंदर

चुकंदर से घर पर ही गहरा लाल रंग बनाया जा सकता है. ऐसे में चुकंदर को धोकर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और कद्दूकस कर लें, फिर इसे रस निकालें और उसे सूती कपड़े में लपेटकर धूप में सुखा लें. सूखने के बाद इसे मिक्सी में पीस लें और बारीक पाउडर बना लें, जो एक नेचुरल लाल रंग के रूप में तैयार हो जाएगा

पालक

पालक से हरा रंग तैयार करना एक बेहतरीन विकल्प है. सबसे पहले पालक की पत्तियां अच्छे से धोकर उबाल लें. उबालने के बाद पालक को अच्छे से सुखा लें और इसके बाद मिक्सी में पीसकर उसका पाउडर बना लें.

गाजर

गाजर से नारंगी रंग बनाना बहुत आसान है. गाजर को अच्छे से कद्दूकस करें और धूप में कद्दूकस करने के लिए रख लें, इसके बाद इसे पीस लें.

हल्दी

हल्दी प्राकृतिक रूप से पीले रंग का होता है और इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. लेकिन होली पर पीले रंग के लिए हल्दी का उपयोग भी किया जा सकता है. हल्दी लें और इसे अच्छे से पीसकर पाउडर बना लें.

गुलाब के पंखुड़ियां

गुलाब की पंखुड़ियों से आप घर भी नेचुरल रंग बना सकते हैं. इसे बनाना बहुत आसान है. गुलाब के ताजे पंखुड़ियों को अच्छे से धोकर सुखाएं. फिर पंखुड़ियों को बारीक पीसकर उनका पाउडर बना लें. इस गुलाबी पाउडर का इस्तेमाल आप होली के दौरान रंग खेलने में कर सकते हैं.

गेंदे के फूल

गेंदे के फूलों का पीला और नारंगी रंग बन सकता है. गेंदे के फूलों को अच्छे से तोड़ लें और उनके पंखुड़ियां अलग-अलग करके इकट्ठा कर लें. इसे पानी में धोकर सुखा लें और इसे पीस लें.

Tags:    

Similar News