घर में आएगा बहुत सारा पैसा, अगर अपना लें ये 5 आदतें

धन की प्राप्ति केवल मेहनत से नहीं, बल्कि पॉजिटिव एनर्जी और सही आदतों से भी होती है. वास्तु शास्त्र एक प्राचीन विज्ञान है जो हमारे घर और जीवन में एनर्जी की गती को संतुलित करता है.अगर आप आर्थिक रूप से समृद्धि पाना चाहते हैं
घर की उत्तर दिशा को रखें स्वच्छ और खाली
वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा को कुबेर दिशा कहा जाता है, जो धन के देवता हैं. यदि इस दिशा में भारी सामान या गंदगी हो, तो यह आर्थिक रुकावटों को आमंत्रित करता है. रोजाना इस दिशा की सफाई करें और इसे खुला रखें. यहां हरे पौधे रखना भी शुभ माना जाता है.
मुख्य द्वार पर स्वस्तिक और श्री यंत्र का प्रयोग करें
धन और सुख-समृद्धि को आकर्षित करने के लिए घर के मुख्य द्वार को विशेष महत्व दिया गया है. दरवाज़े पर स्वस्तिक, ओम् या श्री यंत्र का चिन्ह बनाएं. यह पॉजिटिव एनर्जी को आमंत्रित करता है और नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है. मुख्य द्वार साफ़-सुथरा और सज्जित होना चाहिए.
रात को झाड़ू और बर्तन न रखें गंदे
रात्रि में झाड़ू को खुला छोड़ना या गंदे बर्तन छोड़ना वास्तु दोष उत्पन्न करता है, जिससे धन की हानि होती है. लक्ष्मी जी स्वच्छता की देवी हैं, इसलिए रात को सोने से पहले झाड़ू को सही स्थान पर रखें और बर्तन धो ले. इससे घर में दरिद्रता प्रवेश नहीं करती.
तिजोरी या अलमारी का मुख दक्षिण में न रखें
वास्तु के अनुसार तिजोरी या वह अलमारी जिसमें आप पैसे या गहने रखते हैं, उसका मुख दक्षिण की ओर नहीं होना चाहिए. ऐसा करने से धन की हानि होती है. तिजोरी का मुख उत्तर या पूर्व दिशा में रखें और उसमें लाल कपड़ा बिछाकर उसमें धन रखें.
हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी का पूजन करें
हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी का विधिवत पूजन करें. सफेद फूल, खीर या मिश्री का भोग लगाएं. पूजन के दौरान लक्ष्मी चालीसा या श्रीसूक्त का पाठ करें. इससे घर में लक्ष्मी स्थायी रूप से वास करती हैं और आर्थिक समृद्धि बनी रहती है.