इन चीजों को भूलकर भी ना करें गिफ्ट , वरना बढ़ सकती है परेशानियां

By :  vijay
Update: 2025-05-12 19:00 GMT
इन चीजों को भूलकर भी ना करें गिफ्ट , वरना बढ़ सकती है परेशानियां
  • whatsapp icon

 गिफ्ट देना एक खूबसूरत तरीका होता है अपने प्यार, सम्मान और अपनापन जताने का. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ गिफ्ट ऐसे भी होते हैं जिन्हें देने से रिश्तों में खटास आ सकती है? वास्तु शास्त्र में कुछ खास चीजों को गिफ्ट करने की मनाही है, क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं और जीवन में परेशानियों का कारण बन सकते हैं.

कांटेदार पौधे

हरियाली और पौधे आमतौर पर शुभ माने जाते हैं और गिफ्ट के रूप में पसंद भी किए जाते हैं. लेकिन अगर आप किसी को कांटेदार पौधा, जैसे कैक्टस दे रहे हैं, तो रुक जाइए. वास्तु के अनुसार, कांटेदार पौधे नकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं और जीवन में अड़चने लाते हैं. ऐसा गिफ्ट रिश्तों में दूरी ला सकता है और प्राप्तकर्ता के नए कामों में रुकावटें पैदा कर सकता है.

दर्पण

दिखने में भले ही सुंदर हो, लेकिन दर्पण को उपहार में देना सही नहीं माना जाता. वास्तु मान्यता है कि दर्पण से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ सकता है. यह घर के वातावरण को असंतुलित कर सकता है और पारिवारिक शांति में बाधा बन सकता है. ऐसे में दर्पण की जगह कोई और सजावटी वस्तु चुनना बेहतर होगा.

अचार

घर का बना अचार भले ही स्वादिष्ट हो, लेकिन वास्तु शास्त्र के मुताबिक इसे गिफ्ट करना ठीक नहीं माना जाता. अचार में खटास होती है, और यही खटास रिश्तों में भी आ सकती है. अगर किसी को अचार गिफ्ट कर दिया जाए तो रिश्तों में गलतफहमियां या मनमुटाव की स्थिति बन सकती है.

कटलरी

चमचों, चाकुओं या फोर्क जैसी कटलरी चीजें आमतौर पर उपयोगी होती हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र में इन्हें उपहार देने से मना किया गया है. धारदार चीजें रिश्तों को ‘काटने’ का प्रतीक मानी जाती हैं. इससे परिवार में बहस, मतभेद और मानसिक तनाव बढ़ सकता है.

चाकू

चाकू जैसी नुकीली चीजें गिफ्ट में देने से दुर्भाग्य को न्योता मिलता है, ऐसा वास्तु शास्त्र कहता है. यह उपहार देने और पाने वाले दोनों के जीवन में नकारात्मक असर डाल सकता है. चाकू गिफ्ट करने से रिश्तों में कड़वाहट और भावनात्मक दूरी आ सकती है.

Tags:    

Similar News