श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर यह रहेगा शुभ मुहूर्त

Update: 2024-08-24 10:39 GMT

टोक। भगवान श्री कृष्ण का जन्म भविष्य पुराण अनुसार द्वापर युग मे भाद्रपद कृष्ण अष्टमी रोहिणी नक्षत्र वृष के चन्द्रमा में अर्द्ध रात्रि को हुआ था, जिसके अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के समय भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष अर्द्ध रात्रि का समय अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र वृष राशि का चन्द्रमा सोमवार या बुधवार का संयोग मिल जाए तो उसमें श्री कृष्ण की पुजा अर्चना करने पर तीनो लोकों से मुक्ति मिलती है।

मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान टोंक के निदेशक महर्षि बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि इस वर्ष द्वापरयुग के वही योग घटित हो रहै है भाद्र कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि रात को 12बजे रोहिणी नक्षत्र वृष लग्न वृष राशि सोमवार या बुधवार स्व राशि सुर्य शनि बलवान कुम्भ राशि मे थे मंगल वृश्चिक राशि मे थे, इस वर्ष 26-8-2024 सोमवार को भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी सुबह सूर्योदय से पहले 2-39 बजे से शुभारंभ है जो अर्द्ध रात्रि बाद 2-20 बजे तक है एवं रोहिणी नक्षत्र दोपहर 15-55 बजे से शुभारंभ है जो 27-8-2024 मंगलवार दिन मे 3-37 बजे तक है रात्रि 12बजे वृष लग्न चंद्रमा उच्च के रोहिणी नक्षत्र मे गोचर करेगे देव गूरु बृहस्पति साथ मे बैठ कर गज केसरी योग बना रहे हे,शनि देव अपनी कुम्भ राशि मे गोचर से शश योग बना रहे हैं। सुर्य देव अपनी स्व राशि मे बुध के साथ बुद्धायादिति योग बना रहे हैं इस वर्ष तीस वर्ष बाद सुर्यदेव सिंह राशि मे,चन्द्र देव वृषभ राशि मे शनि देव कुम्भ राशि मे विचरण करेंगे सोमवार को अर्ध व्यापिनीअष्टमी मे श्री कृष्ण जन्मोत्सव रोहिणी नक्षत्र के योग से युक्त हो तो जयंती योग का निर्माण होने से जयंती कहलाती है ।

महर्षि बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि इस दिन 26अगस्त सोमवार को दोपहर 3:55 से 27अगस्त मंगलवार को सुबह 6-08 बजे तक सवा्र्सिद्धि योग घटित हो रहा है। इस वर्ष जन्माष्टमी पर्व 5252वा जन्मोत्सव 26 अगस्त 2024 को रात 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 42 मिनट के बीच मनाया जाकर व्रत उपवास पूजा अर्चना की जाएगी। व्रत का पारण 27अगस्त को सुबह किया जाएगा, इस वर्ष अष्टमी तिथि 26 अगस्त सोमवार सुबह 2-39 सूर्योदय से पहले एवं 27 अगस्त मंगलवार दोपहर 3-37 बजे तक हे अत इस वर्ष उदयातिथि पूर्ण होने से इस दिन 26 अगस्त सोमवार को गृहस्थ स्मार्त व वैष्णव संप्रदाय वाले लोग कान्हा का जन्मोत्सव मनायेंगे। 

Tags:    

Similar News