दिल्ली में नाबालिग ने पांच लोगों को मारी टक्कर, पुलिस ने पकड़ा
पुणे हिट एंड रन मामला की दर्दनाक यादें पुरानी हुई नहीं थीं कि अब दिल्ली में वैसा ही मामला सामने आया है। देश की राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने निकले 16 साल के नाबालिग ने अपने पिता की बलेनो कार से एक के बाद एक करीब पांच लोगों को टक्कर मारी, आरोपी सुबह करीब सात बजे पिता की गाड़ी लेकर निकला था।
जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने इलाके की छाछी बिल्डिंग के पास छोले भठूरे खाए। बाद में तीनों घूमने निकल पड़े। गीता कॉलोनी थाने के पास सुबह करीब करीब पौने आठ बजे आरोपियों ने रेहड़ी वाले को टक्कर मारने के बाद एक महिला सफाईकर्मी को टक्कर मारी।
बाद में तीन अन्य लोगों को टक्कर मारने के बाद भीड़ ने लड़के को पकड़ा। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया है और कार कब्जे में ली है। मामले की छानबीन जारी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घायलों का डॉ. हेडगेवार अस्पताल में ले जाया गया है।