अल्टीमेटम-गोगामेड़ी की पत्नी बोलीं- ‘हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया तो छोड़ेंगे नही
कोटा. करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पिछले साल गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में चर्चित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था। इसी बीच सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो करणी सेना एक बार फिर से सड़कों पर उतरेगी।
दरअसल, कोटा में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर उनकी पत्नी शीला शेखावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे केस में कहीं भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम नहीं है। करीब डेढ़ महीने पहले हमारे केस को लेकर एनआईए (NIA) ने जो चार्ट शीट दायर की, उसमें गोल्डी बराड और रोहित गोदारा का नाम है।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने आगे कहा हमारे केस में अभी तक लॉरेंस बिश्नोई का नाम नहीं है। अगर आगे लॉरेंस बिश्नोई का नाम हमारे केस में आता है तो करणी सेना उनके पीछे पड़ेगी। हमारे साथ अगर कोई गलत करता है तो हम उसे छोड़ने वाले नहीं है। बताते चलें कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेडी की पत्नी शीला शेखावत आज कोटा प्रवास पर रही।
गोगामेड़ी की पत्नी शीला देवी ने कहा कि इस मर्डर केस का मास्टर माइंड कनाडा में है। तभी से करणी सेना कनाडा में बैठे गोल्डी बरार को भारत लाने की मांग कर रही है। अगर सरकार मांग नहीं मानती है तो करणी सेना एक बार फिर से सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने बताया कि सुखदेव की पहली पुण्य तिथि पर उनके पैतृक गांव गोगामेडी में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले साल 5 दिसंबर को जयपुर में करणी सेना के अध्यक्ष की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद करनी सेना ने पूरे राजस्थान में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया था। गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़ा CCTV फुटेज भी उस समय खूब वायरल हुआ था।