Massive fire breaks out in Apex Mall, creates chaos: अपेक्स मॉल में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Update: 2025-04-22 10:01 GMT

 जयपुर .  टोंक रोड स्थित अपेक्स मॉल में मंगलवार  सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया गया हे की सुबह करीब साढ़े नौ बजे इस  मॉल की दूसरी मंजिल पर स्थित   सीमेंट कंपनी के कार्यालय में आग लगी । कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया।  सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। मॉल में काम करने वाले कर्मचारी और अन्य लोग समय रहते बाहर निकाल लिए गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है । 

Similar News