जयपुर। राजधानी जयपुर के रायसर थाना क्षेत्र के वामनवाटी गांव में रविवार को एक प्राइवेट कंपनी के हेलिकॉप्टर को तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हेलिकॉप्टर जयपुर से भोपाल के लिए उड़ान भर रहा था। पायलट और को-पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, एवन हेलिकॉप्टर कंपनी के डायरेक्टर सोहन सिंह नाथावत ने बताया कि हेलिकॉप्टर देहरादून से शनिवार शाम 4:30 बजे जयपुर पहुंचा था और फ्यूल रिफ्यूलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई। रविवार सुबह 11:02 बजे चौमूं के मलिकपुर स्थित हेलीपैड से भोपाल के लिए उड़ान भरते ही कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी सामने आई।
पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए रायसर के पास वामनवाटी गांव में हेलिकॉप्टर की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। हेलिकॉप्टर ढिल्लों एविएशन का बेल 206-L4 कैटेगरी का बताया गया है।
हेलिकॉप्टर के उतरते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। रायसर थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करते हुए हेलिकॉप्टर के आसपास सुरक्षा घेरा बनाया। पुलिस और संबंधित तकनीकी टीम स्थिति का निरीक्षण कर रही है।
ग्रामीणों और प्रशासन ने राहत की सांस ली क्योंकि सुरक्षित लैंडिंग से बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल हेलिकॉप्टर को मलिकपुर लाया जाएगा और उसे दुरुस्त कर भोपाल के लिए उड़ान भरी जाएगी।
