फर्जीवाड़ा कर कॉन्स्टेबल बने, हस्ताक्षर मैच नहीं हुए 37 के खिलाफ fir

Update: 2026-01-11 15:48 GMT


जालोर जिले में फर्जीवाड़ा कर पुलिस कॉन्स्टेबल बने 37 कर्मचारियों के खिलाफ SOG ने FIR दर्ज की है। इन लोगों ने डमी कैंडिडेट बैठाए और फेक डॉक्यूमेंट देकर नौकरी हासिल की थी। जांच के दौरान हस्ताक्षर (साइन) मिसमैच होने पर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान ने जुलाई-2024 में जालोर एसपी को एक लेटर भेजा था। इसमें पिछले 5 सालों में की गई भर्तियों में फर्जी शैक्षणिक योग्यता के डॉक्यूमेंट देने और परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाकर नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों के संबंध में जांच करने के लिए था और संदिग्धों की लिस्ट बनाकर एसओजी को भिजवाने के आदेश दिए थे।

जालोर एसपी ने जांच के लिए एक कमेटी गठित की थी। जांच के दौरान 37 पुलिस कॉन्स्टेबल के फर्जीवाड़ा कर सरकारी नौकरी हासिल करने का पता चला। एसपी की भेजी लिस्ट के आधार पर एसओजी ने इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज की है।

Similar News