उदयपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 923 किलो डोडा चूरा जब्त, तस्कर फरार

Update: 2026-01-11 15:56 GMT


उदयपुर। जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 923 किलो डोडा चूरा जब्त किया है। यह कार्रवाई प्रतापनगर थाना और वल्लभनगर थाना पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों पर की गई। जब्त डोडा चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब तीन करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

प्रतापनगर थाना पुलिस को शनिवार रात सूचना मिली कि देवारी से अंधेरी की ओर जाने वाले बाइपास रोड पर काठियावाड़ी ढाबा एंड रेस्टोरेंट के सामने एक स्कॉर्पियो गाड़ी पलटी हुई है। सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान स्कॉर्पियो में कट्टों के भीतर 436 किलो डोडा चूरा भरा हुआ मिला। वाहन गुजरात नंबर का था और उसमें अलग अलग नंबरों की पांच नंबर प्लेट भी रखी हुई थीं।

तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो से एक देसी पिस्टल और छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।वहीं दूसरी कार्रवाई वल्लभनगर थाना क्षेत्र में की गई। एसटीएफ चित्तौड़गढ़ से सूचना मिलने के बाद खेरोदा थानाधिकारी के नेतृत्व में आकोला रोड पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक वाहन लेकर भागने लगा।पुलिस ने स्टॉप स्टिक की मदद से वाहन के टायर पंक्चर कर स्कॉर्पियो को रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी में 25 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 486 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ। इस वाहन पर मध्यप्रदेश की नंबर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस कार्रवाई के दौरान चालक और उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और तस्करों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का कहना है कि अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क के संबंध में भी जांच की जा रही है।

Similar News