जैसलमेर । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर के खुड़ी सैण्ड डून्स, धोबा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में योगाभ्यास किया ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में इस वर्ष योग दिवस को एक भव्य सांस्कृतिक आयोजन के रूप में मनाया जा रहा है । राज्य की ऐतिहासिक धरोहरों, धार्मिक स्थलों और प्रमुख पर्यटन स्थलों पर हजारों नागरिकों के साथ सामूहिक योगाभ्यास किया गया ।
राजस्थान की पावन धरा जहाँ किलों की गूंज है, मंदिरों की घंटियाँ हैं और हवेलियों में इतिहास बसता है,अब वही स्थल बनेंगे योग के दिव्य क्षणों के साक्षी।
चाहे वह जयपुर का आमेर दुर्ग हो, जोधपुर का मेहरानगढ़, उदयपुर की झीलों के किनारे हो या जैसलमेर के रेतीले धोरों पर हर स्थान योग की ऊर्जा से आलोकित होगा।
यह सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि परंपरा, प्रकृति और प्राचीन योग विज्ञान का आधुनिक उत्सव होगा, जहाँ राजस्थान अपनी आत्मा से जुड़ेगा शरीर और मन के संतुलन से।
