तेज रफ्तार का कहर,: दो कार और बस भिड़ी चार की मौत दो घायल

Update: 2025-06-21 11:17 GMT

बस-दो कारों की भिड़ंत, परिवार के 4 लोगों की मौत:3 साल की दोहिती और नानी गंभीर घायल, ओवरटेक करने के चक्कर में मेगा हाईवे पर हादसा


डीडवाना। जिले में हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाईवे पर शनिवार को परबतसर में ITI कॉलेज के सामने बस और दो कारों की भिड़ंत में एक ही परिवार के चार लोगों की  दर्दनाक मौत हो गई।  जबकि 3 साल की दोहिती और उसकी नानी गंभीर  रूप से घायल हो गई।


जानकारी के अनुसार- सतनाम साखी ट्रैवल्स की स्लीपर बस किशनगढ़ की तरफ जा रही थी। इस दौरान पीछे से आई  कार ने बस को ओवरटेक किया।  कार सामने से आ रही स्विफ्ट कार से टकरा गई। टक्कर के बाद स्विफ्ट बस से भिड़ गई। स्विफ्ट कार किशनगढ़ से डीडवाना की तरफ जा रही थी। कर में सवार छह लोग  घायल  हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां  चार को मृत घोषित कर दिया।


अजमेर जिला हॉस्पिटल में भर्ती  सरिता ने बताया कि स्विफ्ट कार में सवार सभी लोग मूलरूप से रावतसर (हनुमानगढ़) के रहने वाले हैं। वे फिलहाल किशनगढ़ (अजमेर) रहते हैं। मेरी जेठानी तुलसी देवी के भाई का देहांत हो गया था।

ऐसे में जेठानी और परिवार के 6 लोग स्विफ्ट कार से किशनगढ़ से डीडवाना जा रहे थे। कार में सवार तुलसी की बेटी, दामाद गणेश, बेटा सुभाष समेत 4 लोगों की हादसे में मौत हो गई।

Tags:    

Similar News