काम के ने विद्यालय में जाकर खुद को आग लगाई,

Update: 2025-06-30 19:03 GMT

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना के एओराज ने सोमवार सुबह विद्यालय में जाकर खुद को आग लगा ली। विद्यालय में साफ सफाई का काम कर महिला ने देखा तो चिल्लाकर भागते हुए बाहर आई और आसपास के लोगों को बुलाया। लोगों ने बाबू को पास में ही मौजूद राजकीय उपजिला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉ. जावेद आलम ने उसे प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत देखते हुए इलाज के लिए हायर सेंटर अजमेर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर मकराना थाने के एएसआई अयूब खां भी अस्पताल पहुंच गए और घायल का पर्चा बयान लिया। इस दौरान बाबू के परिजन भी अस्पताल आ गए।

बता दें कि विद्यालय में एओ के पद पर कार्यरत 58 वर्षीय रामअवतार पुत्र श्रीकिशन शर्मा मानसिक रूप से तनाव में थे। सुबह करीब 8 से 8:30 बजे विद्यालय पहुंचा। रामअवतार अपने साथ एक प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल लेकर गया था। विद्यालय में उन्होंने खुद पर पेट्रोल डाला और आग लगा ली। इस दौरान वहां साफ सफाई कर रही कर्मी ने देखा तो चिल्लाते हुए बाहर भागी और लोगों को बताया। 


Similar News