उदयपुर BHN . सलूंबर जिले के नए जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में पवन कुमार रावल ने पदभार ग्रहण किया। उन्हें यह जिम्मेदारी पदोन्नति के बाद सौंपी गई है। मुख्यालय पर महेश चंद्र आमेटा ने औपचारिक रूप से रावल को पदभार सौंपा और उन्हें शुभकामनाएं दीं। लसाडिया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए रावल के नेतृत्व में ब्लॉक ने शाला दर्पण सहित कई शैक्षणिक योजनाओं में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं। उनके मार्गदर्शन में लसाडिया ब्लॉक ने खेलकूद प्रतियोगिताओं और शैक्षणिक गतिविधियों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। रावल की सक्रियता और नेतृत्व क्षमता के चलते अब उम्मीद की जा रही है कि सलूंबर जिले की शिक्षा व्यवस्था नई ऊंचाइयों को छुएगी।