कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि जो कार्यकर्ता मतदाता सूची में अधिक नाम जुड़वाएगा, उसे पंचायती राज और निकाय चुनाव में ज्यादा अवसर दिए जाएंगे। उन्होंने कांग्रेस जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और आमेर विधायक प्रशांत शर्मा को भी इंगित करते हुए कहा कि जो लोग मतदाता सूची में नाम जोड़ने में सक्रिय नहीं हैं, उन्हें चुनाव में प्रत्याशी चयन में प्राथमिकता नहीं दी जाएगी।
पायलट यह बात कांग्रेस कार्यालय में बीएलए के प्रशिक्षण शिविर के दौरान कह रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे तकनीकी सहायता का उपयोग कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ें। उन्होंने स्पष्ट किया कि ज्यादा काम करने वालों को ही निकाय और पंचायत चुनाव में प्राथमिकता मिलेगी, न कि सिर्फ उनके साथ घूमने वालों को।