जयपुर।शहर में भरतपुर निवासी एक सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का मामला सामने आया है। शनिवार देर शाम सिक्योरिटी गार्ड की लाश कारखाने के पास पड़ी हुई मिलने के बाद मृतक के परिवार में हाहाकार मच गया। युवक के गले पर चोट के निशान मिले हैं। नारायण विहार थाना पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को एसएमएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक भूप सिंह जाटव (37) भरतपुर का रहने वाला है। वह नारायण विहार में वेस्टन हाइट्स बिल्डिंग के पास किराए से रहता है। घर के पास ही स्थित गाड़ियों के एक कारखाने पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। पुलिस ने उसकी हत्या की बात से इनकार नहीं किया है। पुलिस उसके साथियों से पूछताछ कर रही है।