पिंडवाड़ा–अहमदाबाद हाईवे पर अजारी फाटक के पास सोमवार सुबह बड़ा हादसा टल गया, जब यात्रा के दौरान एक ट्रेलर में अचानक भीषण आग भड़क उठी। तेज़ लपटें उठती देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। संयोग से ट्रेलर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली।
ब्रिज निर्माण स्थल का पानी का टैंकर बना 'रक्षक'
सूचना मिलते ही पास में चल रहे ब्रिज निर्माण कार्य का पानी का टैंकर तुरंत मौके पर पहुंचा। टैंकर चालक ने फुर्ती दिखाते हुए तेज़ी से पानी डाल कर आग पर काबू पाया। समय पर आग बुझ जाने से संभावित धमाका और बड़ा सड़क हादसा होने से बच गया।
ट्रेलर का पिछला हिस्सा जलकर खाक
आग इतनी भीषण थी कि ट्रेलर का पिछला हिस्सा पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।