नागौर मे पुलिस पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, बिना नंबर की स्कॉर्पियो जब्त
जायल (नागौर)। एनडीपीएस एक्ट और पुलिस टीम पर फायरिंग करने के गंभीर प्रकरण में नागौर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो आरोपियों भोपाल विश्नोई और गणेशराम बेनिवाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से परिवहन में प्रयुक्त एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की गई है।
इस प्रकरण में इससे पहले 27 नवंबर 2025 को पुलिस ने लगभग 64 लाख रुपये मूल्य का 425 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा चूरा, एक 12 बोर गन और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। उस दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी अमृतलाल को गिरफ्तार किया था और मामला थाना डेगाना में दर्ज किया गया था।
ताजा कार्रवाई में थाना जायल पुलिस और डीएसटी टीम नागौर की संयुक्त टीम ने आरोपियों को दबोचते हुए ड्रग तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है।