उदयपुर। वल्लभनगर थाना क्षेत्र के अघोरिया गांव में जमीन विवाद ने शनिवार को हिंसक रूप ले लिया। विवाद में 40 वर्षीय नरेश जाट ने अपने चचेरे भाई सुनील पर गुस्से में आकर फायरिंग कर दी, जिसमें सुनील तो बच गया लेकिन उसके साथ मौजूद दोस्त राजू धनगर (27) गोली लगने से घायल हो गया।
सुबह विवाद, दोपहर को फायरिंग
नरेश और सुनील के बीच वल्लभनगर में स्थित जमीन को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा है। शनिवार सुबह नरेश ने सुनील की मां के साथ मारपीट की। इसकी शिकायत सुनील ने वल्लभनगर थाने में दर्ज करवाई और FIR दर्ज होते ही मामला और भड़क गया।
शिकायत के बाद सुनील अपने दोस्त राजू के साथ चित्तौड़गढ़ जिले के किशोरजी का खेड़ा गांव में एक शोकसभा में शामिल होने के लिए चला गया।
शोकसभा में पहुंचकर नरेश ने 2 राउंड फायर किए
FIR की खबर मिलते ही नरेश गुस्से में सुनील को ढूंढते हुए अपने दोस्त भूपेंद्र मारवाड़ा के साथ ब्रेजा कार में किशोरजी का खेड़ा पहुंचा। शोकसभा में सुनील को देखते ही उसने दो राउंड फायरिंग की सुनील बच गयालेकिन राजू के कमर के निचले हिस्से में गोली लगी
घायल राजू को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
कार छोड़कर फरार, दूसरी कार से निकले
फायरिंग के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने नरेश को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह और उसका साथी ब्रेजा कार छोड़कर खेतों की तरफ भाग निकले। बाद में दोनों एक अल्टो कार में सवार होकर फरार हो गए।
सीमाओं पर नाकाबंदी, एफएसएल और एमआईयू टीम जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही चित्तौड़गढ़ और उदयपुर जिले की सीमाओं पर कड़ी नाकाबंदी करवाई गई।
एफएसएल और एमआईयू टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
निकुंभ थानाधिकारी रामसिंह के अनुसाr घायल राजू किसान है सुनील भी खेती करता है
जबकि नरेश प्रतापगढ़ जिले के धरियावद थाने में NDPS मामले में वांटेड तस्कर हैपुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
