जालोर के दादाल गांव में संसद भवन की तर्ज पर बनी स्कूल बिल्डिंग का आज उद्घाटन

Update: 2025-12-22 03:49 GMT



राजस्थान के जालोर जिले में आज एक अनोखी और आकर्षक स्कूल बिल्डिंग का उद्घाटन होने जा रहा है, जो देखने में संसद भवन जैसी नजर आती है। इस खास स्कूल भवन का निर्माण अमेरिका में रहने वाले एनआरआई डॉक्टर अशोक जैन ने करवाया है।

दादाल गांव में करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह आधुनिक सुविधाओं से युक्त बिल्डिंग शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान बनेगी। खास बात यह है कि इसी सरकारी स्कूल में डॉक्टर अशोक जैन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हासिल की थी।

करीब छह साल पहले स्कूल के तत्कालीन प्रिंसिपल ने डॉक्टर अशोक जैन से स्कूल में एक कमरा बनवाने का अनुरोध किया था। जब यह बात उन्होंने अपनी मां को बताई तो मां ने केवल एक कमरा नहीं, बल्कि पूरी स्कूल बिल्डिंग बनवाने की प्रेरणा दी। इसके बाद पूरे प्रोजेक्ट की योजना बनी और आज यह भव्य इमारत तैयार होकर गांव को समर्पित की जा रही है।

डॉक्टर अशोक जैन बताते हैं कि वे पिछले 31 वर्षों से अमेरिका में रह रहे हैं, लेकिन उनका जुड़ाव आज भी अपने गांव से उतना ही गहरा है। उन्होंने 1972 से 1975 के बीच कक्षा एक से तीन तक की पढ़ाई इसी दादाल गांव के स्कूल में की थी। उस समय स्कूल में कमरे तक नहीं थे और बच्चों को पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती थी।

आज उसी स्कूल में आधुनिक सुविधाओं से लैस भव्य भवन का निर्माण होना उनके लिए भावनात्मक क्षण है। यह भवन न केवल दादाल गांव बल्कि पूरे क्षेत्र के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा का नया केंद्र बनेगा।

Similar News