सूदखोरों से परेशान बुजुर्ग ने जहर खाकर की आत्महत्या

Update: 2025-12-27 08:10 GMT

 

जयपुर में सूदखोरों से परेशान एक 65 वर्षीय बुजुर्ग भुवन प्रकाश शर्मा ने अपने कमरे में जहर खा कर आत्महत्या कर ली। मृतक झोटवाड़ा के निवारू रोड गोविंद वाटिका के निवासी थे।

पुलिस के अनुसार, भुवन प्रकाश शर्मा ने 24 दिसंबर की रात लगभग 10 बजे सोने के लिए कमरे में गए और करीब आधे घंटे बाद जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें तुरंत संभाला और SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भुवन प्रकाश के पास मिले दो पन्नों के सुसाइड नोट में उन्होंने सूदखोरों से परेशान होने की बात लिखी थी। इस आधार पर खोरा बीसल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम SMS हॉस्पिटल में करवाया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस ने मामले में कहा कि सुसाइड नोट और आसपास के सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Similar News