चित्तौड़गढ़ की युवती को प्रेम जाल में फंसाकर अजमेर में होटल में रेप, आरोपी कर रहा है ब्लैकमेल
चित्तौड़गढ /अजमेर। चित्तौड़गढ़ की रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश के एक युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर अजमेर बुलाया और वहां होटल में दुष्कर्म किया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे फंसाया और साथ ही अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी कर रहा है।
दरगाह थाने के एएसआई श्यामलाल ने बताया कि पीड़िता ने दो जनवरी को चित्तौड़गढ़ सदर थाने में जीरो नंबर की FIR दर्ज कराई। FIR में कहा गया है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती को दरगाह क्षेत्र स्थित होटल में बुलाया और दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए और शादी से इनकार करने पर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग कर रहा है। इस मामले में दरगाह थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच सीओ दरगाह को सौंपी है।
पुलिस ने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।