कांग्रेस के भ्रष्टाचार से कमजोर हुई मनरेगा, वीबी-जी रामजी में दूर की गईं कमियां : सीएम भजनलाल शर्मा

Update: 2026-01-07 14:20 GMT

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन (वीबी-जी रामजी) को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने वीबी-जी रामजी अधिनियम-2025 लागू किया है, जिससे मनरेगा की पिछली कमियों को दूर किया गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि कांग्रेस शासनकाल में मनरेगा अपने उद्देश्यों में सफल नहीं हो पा रही थी और भ्रष्टाचार की वजह से योजना का लाभ गरीबों तक नहीं पहुँच पाया। वीबी-जी रामजी अधिनियम-2025 में रोजगार गारंटी को 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन किया गया है।

भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास केवल भ्रामक प्रचार है और वे झूठे दावे कर रही हैं कि केंद्र सरकार इस योजना के लिए पूरा पैसा नहीं देगी। उन्होंने बताया कि योजना सहकारी संघवाद के मॉडल पर आधारित है, जिसमें राज्य सरकार की 40 प्रतिशत भागीदारी से जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि अब योजना में भ्रष्टाचार और लंबित काम की समस्या को दूर किया गया है और यह सीधे लाभार्थियों तक रोजगार और आजीविका सुनिश्चित करेगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से भी अपील की कि वे योजना के क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग करें ताकि ग्रामीण जनता को वास्तविक लाभ मिल सके।

Similar News