BSNL कार्यालय में आग, सुरक्षा उपकरण एक्सपायर, दमकल ने 2 घंटे में आग बुझाई
भरतपुर| कृष्णा नगर स्थित बीएसएनएल कार्यालय में बुधवार को भीषण आग लगने से विभाग को भारी नुकसान हुआ। आग लगने की वजह ट्रांस्मिशन रूम में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। घटना के बाद सुरक्षा इंतजामों को लेकर बीएसएनएल और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
बीएसएनएल सब डिविजनल इंजीनियर प्रकाश शेखर ने बताया कि कार्यालय के ट्रांस्मिशन रूम में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क गई। आग लगते ही दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन दमकल की गाड़ियां करीब 45 मिनट से एक घंटे की देरी से मौके पर पहुंचीं। इस दौरान आग तेजी से फैलती चली गई, जिससे कार्यालय में रखे उपकरणों और रिकॉर्ड को भारी नुकसान हुआ। नुकसान का सही आकलन भवन के अंदर निरीक्षण के बाद ही किया जा सकेगा।
वहीं नगर निगम के आरओ तेजराम मीणा ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे फायर स्टेशन को आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही नगर निगम की चार दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। आग की गंभीरता को देखते हुए नदबई, उच्चैन और कुम्हेर से भी दमकल की गाड़ियां मंगाई गईं। कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को लगभग 15 चक्कर लगाने पड़े।
जांच में सामने आया कि बीएसएनएल कार्यालय में लगे फायर इक्विपमेंट की एक्सपायरी डेट समाप्त हो चुकी थी और भवन के पास फायर एनओसी भी नहीं थी। इसी कारण नगर निगम की ओर से पहले ही बिल्डिंग सीज करने के नोटिस जारी किए जा चुके थे। इसके अलावा बीएसएनएल कार्यालय द्वारा यूडी टैक्स भी जमा नहीं कराया गया था।
घटना के बाद सुरक्षा मानकों की अनदेखी और दमकल सेवाओं की समय पर उपलब्धता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन अब पूरे मामले की जांच कर नुकसान और जिम्मेदारी तय करने की तैयारी में जुट गया है।
